Ambulance Driver Crush Woman Youth in Narnaul| बेकाबू एंबुलेंस ड्राइवर ने महिला और युवक को कुचला

2023-02-22 13

#Narnaul #AmbulanceDriver #CrushedWomenYouth
नारनौल सिविल अस्पताल के सामने बुधवार सुबह प्राइवेट एंबुलेंस ड्राइवर ने युवक और महिला को कुचल दिया। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस चालक यही नहीं रुका, उसने तीन दुकानों के बाहर रखे सामान पर भी एंबुलेंस चढ़ा दी, जिससे सारा सामान बिखर गया। लोगों कों इकठा होता देख घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।